अंबिकापुर @thetarget365 बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र के कोटराही गांव में युवा व्यवसायी ओमप्रकाश कुशवाहा (26) की हत्या करने वाला आरोपी संजय खैरबार शुक्रवार सुबह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। हत्यारोपित के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जंगल और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया और करीब 11 घंटे बाद उसे कोटराही गांव के भूईयापारा से दोबारा गिरफ्तार कर लिया।
हत्या के बाद हिरासत में था आरोपी
बुधवार रात को ग्राम कोटराही में संजय खैरबार ने ओमप्रकाश कुशवाहा की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और वाड्रफनगर पुलिस चौकी में पूछताछ कर रही थी।
शुक्रवार सुबह आरोपी शौच जाने के बहाने फरार हो गया। जब काफी देर तक वह नहीं लौटा, तो पुलिस को उसके भागने का पता चला, जिसके बाद कई थानों की पुलिस टीमों को उसकी तलाश में लगाया गया।
गहन तलाशी के बाद पकड़ाया आरोपी
वाड्रफनगर पुलिस चौकी के पास घना जंगल है, जहां पुलिस ने घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने आसपास के गांवों में भी सतर्कता बढ़ा दी और ग्रामीणों से सूचना देने की अपील की।
शाम करीब 6 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि आरोपी संजय खैरबार अपने गांव कोटराही के भूईयापारा में देखा गया है। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। दस्तावेज पहले से तैयार थे, इसलिए आरोपी को सीधे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी में रखा गया
आरोपी के फरार होने के बाद मृतक ओमप्रकाश कुशवाहा के परिजनों को भी सुरक्षा कारणों से वाड्रफनगर पुलिस चौकी में रखा गया। आरोपी के अजीब व्यवहार के कारण परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी। पुलिस ने मृतक की बहन, माता-पिता और अन्य परिजनों को सुरक्षित पुलिस चौकी में रखा और आरोपी की गिरफ्तारी तक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। इस घटना से पूरे दिन पुलिस विभाग में हलचल मची रही, लेकिन अंततः आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।