प्रतापपुर (सूरजपुर)। 29 जनवरी को लापता हुए नगर के होटल व्यवसाई अशोक कश्यप के पुत्र रिशु कश्यप का पुलिस को 28 दिनों बाद अहम सुराग मिला है। पुलिस को प्रतापपुर क्षेत्र के करसी गांव के जंगल में एक मानव शरीर के सिर व अन्य अंगों के अवशेष बरामद हुए हैं। जंगल में मिले अवशेषों को बच्चे को होना बताया जा रहा है।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के लापता होने में उसके पड़ोस में ही रहने वाले दो से तीन युवकों का हाथ था। बच्चे के लापता होने के बाद से ही बच्चे के स्वजन इन्हीं युवकों के ऊपर घटना में शामिल होने की शंका जाहिर कर रहे थे। पुलिस ने भी इन युवकों को पकड़कर लापता बच्चे के संबंध में कई बार पूछताछ की थी पर सामान्य तरीके से की जा रही पूछताछ में यह युवक पुलिस को कुछ भी न बताते हुए केवल गुमराह करने का काम कर रहे थे। आखिरकार घटना की जांच में लगातार लगी हुई पुलिस को दो तीन दिनों पहले इन युवकों के बच्चे के लापता होने से जुड़ी घटना में शामिल होने के कुछ सुराग मिले, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें फिर से पकड़कर थाने ले गई थी। जहां पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ में उक्त युवकों ने बच्चे के लापता होने की घटना में शामिल होना स्वीकार कर लिया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि पहले तो उन्होंने बच्चे को उसके घर के पास से बहला फुसलाकर अगुवा किया फिर करसी के जंगल में ले गए जहां उसकी हत्या कर उसके शव को जला दिया है। आरोपितों की स्वीकारोक्ति व बयान के आधार पर सूरजपुर पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल की अगुवाई में पुलिस की एक टीम आरोपितों को लेकर करसी के जंगल में गई हुई है। जहां पुलिस टीम को एक मानव शरीर के सिर के व अन्य अंगों के अवशेष बरामद हुए हैं।
हालांकि पुलिस ने अभी तक अपनी तरफ से मामले का खुलासा नहीं किया है। इस विषय को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है संभवतः कल तक मामले का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जाएगा। बच्चे को आरोपितों ने फिरौती के लिए अगवा किया था या किसी अन्य कारण से यह तो अब पुलिस के खुलासे के बाद ही पता चल सकेगा।
जानकारी मिलते ही नगर में फैला आक्रोश
बच्चे के पड़ोस में रहने वाले युवकों द्वारा बच्चों को अगवा कर उसकी हत्या कर देने की जानकारी मिलते ही पूरे नगर में आक्रोश का माहौल निर्मित हो गया। देखते ही देखते आरोपितों के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने आरोपितों के घर के बाहर खड़ी उनकी पिकअप व बोलेरो वाहन में जमकर तोड़फोड़ करते हुए दोनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपितों के घर के बाहर हो रहे हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तत्काल वहां पहुंची और स्थिति को अपने काबू में करते हुए लोगों की भीड़ को समझाइश देते हुए वहां से हटाया। फिलहाल किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आरोपितों के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर वहां स्थित मार्ग के दोनों और बैरिकेट्स भी लगा दिए हैं।
Dusara apdet dijiye esake bare me