प्रतापपुर (सूरजपुर)। प्रतापपुर पुलिस ने वाहनों को चोरी कर बेचने वाले एक अंतराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर 12 लाख 25 हजार कीमत की 22 नग चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की है। यह जानकारी सूरजपुर पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने शनिवार को प्रतापपुर थाने में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रतापपुर पुलिस की एक टीम मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुरका निवासी दिल मोहम्मद संदिग्ध हालत में ग्राम पड़िपा में एक हीरो एफएफ डिलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सीएक्स 4922 को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्राहक की तलाश कर रहे संदिग्ध से मोटरसाइकिल से संबंधित दस्तावेजों की मांग की जिस पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए पकड़कर थाने ले आई। पुलिस की पूछताछ में संदिग्ध ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल उसने 22 मार्च को प्रतापपुर की एक किराना दुकान के सामने से चोरी की थी। जिसे बेचने के लिए पड़िपा में ग्राहक की तलाश कर रहा था। पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपित दिल मोहम्मद के ऊपर मोटरसाइकिल चोरी करने की अन्य घटनाओं में भी शामिल होने का अंदेशा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उसके ऊपर थोड़ी सख्ती बरती तो उसने बताया कि उसने कुल 26 नग मोटरसाइकिल की चोरी की है। जिसमें आज से डेढ़ वर्ष पूर्व प्रतापपुर क्षेत्र से एक बुलेट सहित 11 नग मोटरसाइकिल, बरियों से 2 नग, अंबिकापुर से 6 नग, शंकरगढ़ से 1 नग, राजपुर से 3 नग, बलरामपुर से 1 नग व वाड्रफनगर से 1 नग। आरोपित ने कुल 26 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि चोरी की गई मोटरसाइकिलों में से 8 नग मोटरसाइकिल अपने साथी संजय देवांगन निवासी लालमाटी डवरा-कोचली को, 4 नग घोरघोड़ी राजपुर निवासी अरबाज खान को, 1 नग बभनी निवासी तसरीफ खान को, 2 नग इमरान खान निवासी बिशुनपुरा वाड्रफनगर को, 2 नग मशी आलम निवासी महेवा रामनगर को पांच-पांच हजार में बेच दिया हूं। तथा शेष बची मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए घर में छुपाकर रखा हूं। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर 26 में से 22 मोटरसाइकिल जब्त कर मामले में शामिल छह आरोपितों में से चार को गिरफ्तार किया है तथा दो अन्य फरार चल रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है। प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, प्रतापपुर के एसडीओपी अरुण नेताम व थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे भी मौजूद रहे।
विभिन्न स्थानों से बरामद हुईं मोटरसाइकिलें
पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर मौके से 1 व उसके घर से बुलेट सहित 8 कुल 9 नग मोटरसाइकिल, चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले अरबाज खान पिता रजबअली उम्र 23 को पकड़कर उसके निवास घरघोड़ी थाना राजपुर जिला बलरामपुर से 4 नग, संजय कुमार देवांगन पिता रामकिशुन देवांगन उम्र 27 को पकड़कर उसके निवास लालमाटी चौकी डवरा थाना पस्ता जिला बलरामपुर से 8 नग व तशरीफ शाह पिता रज्जाक खान उम्र 35 वर्ष को पकड़कर उसके निवास बरहोर बभनी यूपी से 1 नग सहित 12 लाख 25 हजार कीमत की कुल 22 मोटरसाइकिल जब्त की। पुलिस की पूछताछ में चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले आरोपितों बताया कि वे लोग चोरी की मोटरसाइकिल को कम कीमत पर खरीदकर ज्यादा कीमत में बेचने का काम करते थे। पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित कुल चार आरोपितों के विरुद्ध धारा 379, 41 (1-4) व 411 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले में बरामद न हो सकी चार अन्य मोटरसाइकिलों को खरीदने वाले दो अन्य आरोपित मशी आलम निवासी रामपुर वाड्रफनगर व इमरान खान निवासी बिशुनपुरा वाड्रफनगर फरार हैं जिनकी पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरुण नेताम के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, रवि शंकर चौबे, रामाधीन श्यामले, मनोज केरकेट्टा, आनंद प्रकाश एक्का, आरक्षक इंद्रजीत सिंह राजेश तिवारी भीमेश सिंह आर्मो, महेश्वर सिंह, वीरेंद्र कुजूर, शशिकांत मिश्रा, निशांत टोप्पो, अवधेश कुशवाहा, राकेश यादव, मंगलेश्वर व राजू एक्का सक्रिय रहे।
एसपी ने दिए वाहनों की तेज गति पर लगाम लगाने के निर्देश
प्रेसवार्ता के दौरान कुछ पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को नगर से होकर बनारस मंडी की ओर जाने वाले पिकअप वाहनों की बेतरतीब गति व नगर में चल रहे बिना नंबर के वाहनों के संबंध में जानकारी दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक आहिरे ने थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे को तेज गति से चलने वाले पिकअप व बिना नंबर के वाहनों के ऊपर चालानी कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए हैं।