अंबिकापुर (thetarget365)। शहर के अलग-अलग कबाड़ गोदामों में दबिश देकर पुलिस ने 2 सौ किलो लोहे का कबाड़ सहित 17 नग बैटरी बरामद किया है। जप्त माल की कीमत 35 हजार रुपये बताई जा रही है।
राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शहर के कबाड़ दुकानों/गोदामों मे किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से कबाड़ गोदामों मे दबिश देकर छापेमार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बंगाली चौक रिंग रोड स्थित संतोष जायसवाल कबाड़ दुकान, दरिमा रोड कंठी स्थित फिरोज इदरीशी कबाड़ गोदाम, नमनाकला स्थित अनिल कुमार गुप्ता के कबाड़ गोदामों की सघन जांच कर कबाड़ गोदामों मे रखे सामानो की मिलान की गई।
जांच मे संदेहास्पद पाये गए सामानो के सम्बन्ध में बंगाली चौक स्थित संतोष जायसवाल के कबाड़ गोदाम संचालक एवं नमनाकला स्थित कबाड़ दुकान संचालक अनिल कुमार गुप्ता से पूछताछ किया गया। संचालक द्वारा उक्त संदेहास्पद सामान/कबाड़ के सम्बन्ध मे आवश्यक वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। कबाड़ के अवैध/चोरी होने की आशंका पर उक्त सामानो के सम्बन्ध में वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जो वर्तमान मे वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर धारा 102 सीआरपीसी के तहत 2 सौ किलो लोहे का कबाड़ एवं 17 नग बैटरी कीमत 35 हजार रुपये की जप्त करने की कार्यवाही की गई। पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक विजय रवि, संतोष कश्यप, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, ऋषभ सिंह, पवन यादव, पंकज लकड़ा, दीपक दास शामिल रहे।