★ महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराध, पोक्सो एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम अभिव्यक्ति ऐप के बारे मे दी गई विस्तृत जानकारी
अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए जारी “विश्वास अभियान” के तहत महिलाओं को विधिक अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों से अवगत कराने सरगुजा पुलिस ने स्वाधार गृह एवं बालिका गृह में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं से रूबरू हुए। कार्यक्रम में उन्हें जागरूक करने महिला संबंधी अपराधों एवं बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई
आयोजन में महिलाओं एवं बालिकाओं को पोक्सो एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी महिला सुरक्षा सम्बन्धी अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देकर उपयोग करने की समझाईश दी गई। साथ ही कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धी प्रावधान के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान एमएससव्हीपी संचालिका, स्वधारगृह एवं बालिका गृह की अधीक्षिका, सरगुजा पुलिस की महिला सेल, गूंज टीम सहित अन्य महिला स्टाफ उपस्थित रही।