अंबिकापुर। सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना अंतर्गत सपना सुखरी में ईंट भट्ठों पर कोयले का अवैध भंडारण की सूचना पर पुलिस और खनिज विभाग की 3 अलग-अलग टीमों ने छापेमार कार्यवाही की। जांच में 4 ईंट भट्ठा संचालकों के विरुद्ध नोटिस जारी किया है। वहीं अवैध रूप से संचालित हो रहे एक ईंट भट्ठे को सील करने की कार्यवाही भी की गई। संयुक्त टीम ने मौके पर करीब 300 टन कोयले का अवैध भंडारण पाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 7 बजे पुलिस और खनिज विभाग की 3 अलग-अलग टीमों ने गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सपना सुखरी में संचालित ईंट भट्ठों पर दबिश दी। 8 ईंट भट्टो की जांच की गई है। जिसमे मौके पर 2 ईंट भट्ठा आज बंद पाया गया। 4 ईंट भट्ठा संचालकों को अनियमिता पर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही कार्यवाही के दौरान एक अवैध ईंट भट्ठे को सील करने की कार्यवाही भी टीम द्वारा मौके पर की गई है। वहां से करीब 3 लाख ईंट भी जप्त की गई।