सुकमा (thetarget365)। नक्सलियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में सुकमा पुलिस को लगातार सफलता मिल रही हैं। बुधवार को सर्चिंग के दौरान हुए मुठभेड़ में नक्सली भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छोड़कर भाग गए।
हर मोर्चे पर नक्सली घटनाओं को विफल कर रहे सुरक्षाबल का मनोबल बढ़ा हुआ है। नक्सली किसी घटना अंजाम देते इससे पहले ही जवान उनके मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। बीते 10-15 दिनों में सुकमा पुलिस ने नक्सलियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। नक्सलियों के लगातार उपस्थिति की सूचना पर बुधवार 19 जून को सुकमा जिले के अलग-अलग कैम्पों एलारमड़गू, कोलाईगुड़ा एवं डब्बाकोन्टा से ए+सी+ई/50 वाहिनी सीआरपीएफ की नक्सल अभियान के लिए थाना भेजी के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोसनपारा, कनपराजू मेट्टा व आसपास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। इस दौरान सुरक्षा बलो द्वारा जंगल-झाड़ियों का सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे। सुबह 06ः15 बजेे ग्राम कनपरराजू मेट्टा के जंगल/पहाड़ी के पास नक्सलियों द्वारा घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला करने व हथियार लूटने की नीयत से अत्यंत आधुुनिक हथियारों से फायरिंग किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही किया गया। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देखकर नक्सली पहाड़ी में जंगलों का आड़ लेकर भाग निकले। मुठभेड़ लगभग आधे घंटे तक चली। घटना स्थल की गहन सर्चिंग करने बोल्ट एक्शन रायफल 01 नग, सिंगल शार्ट रायफल 01 नग, देशी कट्टा 01 नग, ग्रेनेड 02 नग, एके- 47 मैग्जीन 03 नग, बीजीएल सेल-04, डेटोनेटर-04 नग, एके-47 का राउण्ड -19 नग, एसएलआर 7.62 का राउण्ड -18 नग, इन्सास 5.56 खाली केश- 04 नग, जिलेटिन स्टीक 01 नग, कॉडेक्स वायर 03 मीटर, वर्दी- 02 नग, पोच 02 नग, लोहे का स्पाईक 30 नग, लकडी का स्पाईक 20 नग, बिजली तार 10 मीटर एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया। नक्सलियों के बरामद सामग्री को लेकर सभी सुरक्षा पार्टी टैक्टिकल मूवमेंट करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस लौटे।