अंबिकापुर @thetarget365 यातायात नियमों की अवहेलना के मामले में पुलिस ने 101 प्रकरण दर्ज कर 64 हजार तीन सौ रुपये समन शुल्क वसूल किया है। शहर के 06 पॉइंट पर 60 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात कर उक्त कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चालन करने के मामले में 13 प्रकरण दर्ज कर 65 सौ रुपये, असंवैधानिक पार्किंग के 11 मामले में 59 सौ रुपये, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने के मामले में कुल 09 प्रकरण दर्ज कर 27 सौ रुपये, अत्यधिक तीव्र गति से वाहन वाहन चलाते पाए जाने पर 08 वाहन चालकों से 8 हजार रुपये, मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहन के चालक से 53 सौ रुपये, अन्य यातयात नियमों की अवहेलना के 04 प्रकरण दर्ज कर 16 हजार तीन सौ रुपये समन शुल्क वसूल किया। बता दें कि सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम बिलासपुर चौक, बस स्टैंड चौक, आकाशवाणी चौक, लरंग साय चौक, अम्बेडकर चौक, मिश्रा होटल गांधीनगर रोड पॉइंट पर शाम 5.30 बजे तैनात की गई थी, जो रात 10 बजे तक सभी पॉइंट पर एक साथ सघन चेकिंग अभियान जारी रखकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है।