सूरजपुर @thetarget365 सूरजपुर जिले में 13 अक्टूबर को हुए जघन्य दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी जिलाबदर कबाड़ी कुलदीप साहू और उसके सहयोगियों के साथ कथित पुलिसिया सांठगांठ की जांच रिपोर्ट आईजी सरगुजा को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर सूरजपुर एसपी प्रशांत ठाकुर ने कोतवाली में पदस्थ आरक्षक प्रदीप साहू को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
क्या था मामला
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में कुलदीप साहू और उसके साथियों ने प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके अलावा, उन्होंने एक आरक्षक पर खौलता तेल डालने और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने की भी कोशिश की थी। घटना के बाद जिले में भारी तनाव फैल गया था। पुलिस ने कुछ दिनों बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जांच में खुलासा
घटना के बाद आरोपियों को पुलिसिया संरक्षण के आरोप लगाए गए, जिसके बाद सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने जांच टीम का गठन किया। कोरिया जिले की एएसपी मोनिका सिंह और कुसमी एसडीओपी एमानुएल लकड़ा के नेतृत्व में की गई जांच में यह पाया गया कि आरक्षक प्रदीप साहू क्रमांक 645 ने मुख्य आरोपी कबाड़ी कुलदीप साहू की मां से संपर्क कर उसके घर से 2 लाख रुपये निकलवाए। इस गतिविधि की जानकारी किसी भी वरिष्ठ अधिकारी को नहीं दी गई।
सख्त कार्रवाई
जांच रिपोर्ट में आरक्षक प्रदीप साहू की आरोपी से सांठगांठ की पुष्टि होने के बाद संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (बी) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
पुलिस विभाग में हलचल
इस घटना ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। प्रशासन का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही और अनुचित संबंध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
पढ़ें संबंधित खबरें..
प्रधान आरक्षक की सक्रियता से नाराज हो, कर दी पत्नी-पुत्री की नृशंस हत्या- आईजी अंकित गर्ग