लखनपुर @thetarget365 विकासखंड लखनपुर में शिक्षा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कई स्कूलों में शिक्षक आए दिन नदारत रहते हैं तो वही कई स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति दर्ज संख्या से काफी कम रहती है। विभाग की कार्रवाई के बावजूद शिक्षा व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है।
कुछ ऐसा ही मामला लखनपुर विकासखंड में देखने को मिला जहां प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर में आगामी 12 अगस्त तक हस्ताक्षर कर दिया गया है। शिक्षा विभाग सहित विकासखंड में यह एडवांस हस्ताक्षर जन चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला संज्ञान में आते ही खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय के द्वारा अवैतनिक कर स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। जानकारी अनुसार लखनपुर विकासखंड के ग्राम पटकुरा के प्राथमिक शाला में विवेक कुमार वर्मा प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। 10 अगस्त दिन शनिवार को स्कूल पहुंचें और आगामी 12 अगस्त तक शिक्षको की उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर दिया है। जो आज दिनभर क्षेत्र में जन चर्चा का विषय बना हुआ है।
लखनपुर खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है। प्रधान पाठक को अवैतनिक कर स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया जाएगा। पुनः ऐसा कृत किए जाने पर निलंबन कार्रवाई हेतु प्रस्ताव जिला कार्यालय अंबिकापुर को प्रेषित किया जाएगा।