प्रतापपुर (सूरजपुर)। 10 मई की रात लगभग एक बजे नगर के नए बस स्टैंड में स्थित एक होटल के दो कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी के सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नए बस स्टैंड में स्थित सुमेश्वर गुप्ता के होटल में काम करने वाले बजरंगी कुशवाहा व रामदास पिता स्व. पांडे 60 वर्ष निवासी ग्राम टुकुडांड़ के बीच शुक्रवार की रात लगभग एक बजे नए बस स्टैंड के पास मौजूद मुख्य मार्ग पर विवाद हो गया। इस दौरान बजरंगी कुशवाहा ने आवेश में आकर रामदास के सिर के ऊपर लकड़ी के डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया। जिसके कारण रामदास गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी अमिल कुमार की रिपोर्ट पर आरोपित के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे को दी जिस पर उन्होंने आरोपित को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए।
पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए घटना के कुछ घंटों बाद ही आरोपित बजरंगी कुशवाहा पिता स्व. रामाशंकर कुशवाहा 40 वर्ष निवासी ग्राम महरादेउर थाना भोरेन जिला गोपालगंज बिहार को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा व घटना को अंजाम देने के दौरान उसकी खून लगी टीशर्ट को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व प्रतापपुर एसडीओपी अरुण नेताम के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई विवेक खलखो, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, रामाधीन श्यामले, राहुल गुप्ता, भूपेंद्र पोर्ते, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, अपील चौधरी, भीमेश आर्मो, मंगलेश्वर, निशांत टोप्पो, अभिमन्यु पैकरा व महेश्वर सिंह सक्रिय रहे।