अंबिकापुर @thetarget365 अंबिकापुर के चौक-चौराहों पर लगे बड़े-बड़े फ्लेक्स बैनरों ने इन दिनों शहरवासियों का ध्यान खींच लिया है। मौका है, विधायक राजेश अग्रवाल के एक साल के कार्यकाल का। बैनर पर लिखा गया है, “मुझे चाहिए था 1 साल समझने को, अब आपका बेटा, भाई, दोस्त है तैयार करने को।”
इस संदेश के साथ, विधायक राजेश अग्रवाल ने खुद को एक जिम्मेदार, जमीनी और जनता के करीब रहने वाले नेता के रूप में पेश करने की कोशिश की है। फ्लेक्स पर “सँवरता अंबिकापुर” और “निखरता सरगुजा” के तहत उनके कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों का जिक्र किया गया है। इनमें नगर निकाय विभाग द्वारा 101 कार्यों हेतु 592.23 लाख की स्वीकृति, NHAI द्वारा कटघोरा-अंबिकापुर फोरलेन सड़क निर्माण और राम भक्तों की निःशुल्क अयोध्या यात्रा प्रमुख हैं।
जहां एक ओर समर्थक इस प्रयास को एक नेता की ईमानदार उपलब्धियों का उत्सव मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विरोधी इसे “पब्लिसिटी स्टंट” करार दे रहे हैं। जनता के बीच चर्चा है कि “क्या अगले साल ये फ्लेक्स ‘मुझे चाहिए था 2 साल और…’ का संदेश लेकर आएंगे?”
इस पूरे माहौल पर एक शायरी फिट बैठती है
“निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत,
तेरी आजमाइश के बाद,
सँवरता जा रहा है ये इश्क,
तेरी हर फरमाइश के बाद!“
देखना दिलचस्प होगा कि अंबिकापुर का ये बेटा, भाई और दोस्त अगले साल जनता के दिलों पर क्या छाप छोड़ता है। तब तक शहर के चौक-चौराहों पर “आभार सरगुजा” का जलवा कायम है!