होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में सामने आया रैगिंग का मामला
अंबिकापुर @thetarget365 शहर के होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज से रैगिंग का मामला सामने आया है। जहां एक छात्रा ने अपने क्लॉसमेट एवं सिनियरों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। कॉलेज प्रबंधन पूरे मामले में जांच कर दोषी पर कार्यवाही करने की बात कह रहा है। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक से भी मामले की शिकायत की है।
होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज में एक छात्रा ने अपने ही कॉलेज के क्लासमेट एवं अपने सिनियरों पर मारपीट करने तथा आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा ने कहा कि बिना किसी वजह जो बात मैंने बोला ही नहीं है उसे मुझे स्वीकार करने की बात कही जा रही थी। जब मैंने ऐसा करने से मना किया तो मेरे साथ मारपीट भी की गई। जबकि वे लड़कियां पिछले कई सप्ताह से मेरेे साथ इस तरह की हरकतें कर रही थी और गाली गलौज कर उकसाने का काम भी कर रही थी।
पीड़ित छात्रा ने बताया कि उनके साथ किये गये मारपीट का विडियो बनाया गया है जिसे सोशल मीडिया में वायरल करने का धमकी भी दिया गया है। पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों के साथ उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक से भी की है।
वही इस मामले की जानकारी मिलने के बाद होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज प्रबंधन की ओर से अकिल अहमद, प्रोफेसर ने जांच कराने की बात कही है। कालेज प्रबंधन का कहना है कि यह पूरा मामला रैंगिंग से जुड़ा हुआ है अथवा कुछ और यह जांच के बाद स्प्ष्ट हो सकता है। छात्राओं ने शिकायत की है उसमें भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि आखिरकार ऐसा कौन सा मामला था जिसकी वजह से उसे परेशान किया जा रहा है।
जब कॉलेज की इंटरनल कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी तब ही इस पुरे मामले की सही जानकारी मिल सकेगी। कॉलेज प्रबंधन ने कहा की हम दोनों ही पक्षों को बुला कर बात करेंगे और पूरे मामले की जांच करायेंगे।
मामले की शिकायत उप संचालक उच्च शिक्षा विभाग में होने के बाद विभाग इस मामले को गंभीरता से लेते हुए होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज प्रबंधन से मामले की पूरी जानकारी मांगने की बात कह रहा है। उप संचालक रिजवान उल्ला का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है छात्रों के साथ अगर ऐसा हो रहा है तो आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।