लखनपुर @thetarget365 शुक्रवार 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस लखनपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लखनपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों आदिवासी समाज की महिला-पुरुष, युवक-युवती और बच्चे अपनी वेशभूषा में नजर आए।
आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगी वाहन के साथ सांस्कृतिक रैली सामूहिक नृत्य के साथ लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम से रवाना हुए। महिला-पुरुष आदिवासी समाज की वेशभूषा में आदिवासी समाज का वाद्य यंत्र व डीजे की धुन पर थिरकते रहे। विश्व आदिवासी दिवस पर रैली के साथ नारे लगाते हुए समाज के लोग अंबेडर चौक पहुंचें। आदिवासी समाज के भगवान माने जाने वाले बिरसा मुंडा, डॉ. भीमराव अंबेडकर, सावित्री बाई फुले सहित अन्य क्रांतिकारियों की आदिवासी समाज रीति-रिवाज अनुसार पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद रैली साक्षरता मिनी स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई । सभी समाजजनों के वक्ताओ ने अपनी बात रखी। विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य को बताया तथा संविधान की शपथ दिलाई गई। आदिवासी समाज के युवक युवतियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में लखनपुर ब्लॉक के हर पंचायत के लोग उपस्थित रहे। वहीं शहर में सुरक्षा के मद्देनजर नायब तहसीलदार उमेश तिवारी, थाना प्रभारी अश्वनी सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।