बलरामपुर @thetarget365 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में हो रही 24 घंटे के मूसलाधार बारिश के कारण रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग में सिंदूर नदी पुल के ऊपर से पानी जाने के कारण आगमन पूरी तरह बाधित हो गया है। पुल के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सभी पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। जिस प्रकार से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है फिलहाल जल स्तर कम होने का आसार नहीं नजर आ रहा है। ऐसे में लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं। कन्हर नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। वही रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर सिंदूर नदी पुल के ऊपर से पानी जाने के कारण दोनों ओर आगमन बाधित हो गया है। लगातार बारिश के कारण जल स्तर बढ़ ही रहा है। फिलहाल तत्काल जलस्तर कम होने की स्थिति नहीं दिख रही है, ऐसे में दोनों और खड़े लोग चिंतित हैं व पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं।
भंवरमाल मार्ग भी हुआ बाधित
मूसलाधार बारिश के कारण ग्राम भवरमाल रोड भी बाधित हो गया था। स्कूल के ऊपर से पानी जाने के कारण आवगमन दोनों ओर बहुत देर तक बाधित रहा।