प्रतापपुर @thetarget365 उचित मूल्य दुकान का ताला तोड़कर चावल व शक्कर की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को चंदौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बुधवार को ग्राम सत्तीपारा निवासी उदित नारायण ने चंदौरा थाने में रिपोर्ट कर बताया कि दर्ज कराया कि मंगलवार को रात में अज्ञात चोर ने ग्राम पंचायत सत्तीपारा में स्थित उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर 11 बोरी चावल व 4-5 बोरी शक्कर को चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेही कौशल राजवाड़े को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी भुपेन्द्र व रामविशाल के साथ मिलकर उचित मूल्य की दुकान से चावल व शक्कर चोरी किया है।
जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया पंद्रह हजार चार सौ रुपए कीमत का सम्पूर्ण चावल व शक्कर जब्त कर आरोपी कौशल राजवाड़े पिता आशा प्रसाद उम्र 27 वर्ष, रामविशाल उर्फ भगत पिता उमाशंकर उम्र 20 वर्ष व भुपेन्द्र कुमार पिता जीवधन राजवाड़े उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सत्तीपारा थाना चंदौरा को गिरफ्तार कर लिया।