अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 दिन पूर्व युवती की लाश फांसी से झूलती हुई घर से कुछ दूर में मिली थी। मामले में पुलिस जांच पर असंतोष व्यक्त करते हुए रौतिया समाज ने आज एसपी कार्यालय अंबिकापुर पहुंच पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। एडिशनल एसपी ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच करने वाले अधिकारी को हटा दिया है। साथ ही नया जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विस्तृत जांच का आदेश दिया है।
जानकारी अनुसार उदयपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भदवाही की रहने वाली सीता 16 जून की घर में परिजनों को बिना बताए रात 11 बजे कही चली गई थी। जब सुबह घर वाले सीता को ढूंढने लगे तो घर मे कहीं नही मिली। लेकिन घर से कुछ दूरी पर ही युवती का पेड़ में फाँसी से झूलता हुआ शव देखा गया। जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को फाँसी के फंदे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। लेकिन पुलिस के द्वारा 13 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नही करने से नाराज रौतिया समाज के लोगों ने आज शुक्रवार को अंबिकापुर जिला मुख्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। प्रताप सिंह प्रधान कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय रौतिया समाज ने बताया कि मामले में पुलिस जांच अधिकारी से पूछे जाने पर सही जवाब नही दिया जाता है उल्टे हमलोगों से गलत तरीके से बातचीत किया जाता है। साथ ही थाने से समाज के लोगों को भगा दिया जाता है। प्रताप सिंह प्रधान ने कहा कि ऐसे अधिकारी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। घटना के संबंध में समाज ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें सारी बातें बताई, जिसपर पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। इधर मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को अमोलक सिंह ढिल्लो एडिशनल एसपी सरगुजा ने हटा दिया है साथ ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आज प्राप्त होने पर नए जांच अधिकारी से विस्तृत जांच करने को कहा गया है।