★ रियासत कालीन परंपरा का होता है आज भी अनुसरण
लखनपुर @thetarget365 रियासत कालीन परंपरा के अनुसार लखनपुर क्षेत्र में दशहरे का त्यौहार एक दिन बाद आज मनाया गया। इस अवसर पर करीब 80 फीट के रावण के पुतले का दहन मुख्य अतिथि लुण्ड्रा विधायक और अंबिकापुर विधायक द्वारा किया गया।
रियासत कालीन परंपरा का निर्वहन करते हुए लखनपुर में एक दिन बाद दशहरा मनाने की परंपरा है। इसका एक कारण यह भी है कि दशहरे के दिन अंबिकापुर से सरगुजा महाराज अपने प्रियजनों से मिलने तथा उनका हालचाल जानने लखनपुर पैलेस पहुंचते है। इसके बाद रावण दहन के साथ ही दशहरे के त्यौहार मनाया जाता है। साक्षरता मिनी स्टेडियम में रावण दहन समिति के द्वारा लगभग 80 फीट रावण का पुतला बनाया गया था। रावण दहन समिति के द्वारा जोरदार लगभग एक घंटा तक आतिशबाजी रंग-बिरंगे कराई गई जो मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहा।
रावण दहन के मुख्य अतिथि लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज और अध्यक्ष राजेश अग्रवाल कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व सभी के सहयोग से संपन्न कराई जा रही है। सभी को विजयदशमी का पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं। इसी कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा में हम सबको गलत कामों को छोड़ना चाहिए और सही राह पर चलना चाहिए सभी को संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृपा शंकर गुप्ता, दिनेश साहू, सुभाष अग्रवाल, हरविंद अग्रवाल, राजेंद्र जायसवाल, रामनारायण दुबे, नरेंद्र पांडे, सुरेश साहू, दिनेश बारी, बृजेंद्र पांडे, राहुल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, सहदूल खान, तरबेज आलम, सौरभ अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसी तारतम्य में दुर्गा मंडप बाज़ारपारा के अध्यक्ष कन्हैया साहू, सुजीत गुप्ता, ओमप्रकाश कुर्रे, दिनेश सिंह, राजू गुप्ता तथा नवचेतना दुर्गा पूजा समिति में मुख्य रूप से सुनील अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता, राकेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, पंकज जायसवाल, लवी अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, समिति बस स्टैंड के दुर्गा प्रतिमा का पूरे नगर में शोभायात्रा नगाड़ा एवं शैला नृत्य के साथ पूरे शहर में निकाला और विसर्जन स्थानीय देव तालाब में किया गया।
दशहरे के अवसर पर बड़ी तादाद में नगरवासी सहित क्षेत्रवासियों का हुजम उमड़ पड़ा। इसके बाद बुराई रूपी रावण का दहन स्थानीय साक्षरता मिनी स्टेडियम में किया गया। नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया।