लखनपुर @thetarget365 रियासत काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार दशहरा के एक दिन बाद लखनपुर में दशहरा मनाया जाता है। इसी परंपरा के अनुसार लखनपुर में साक्षरता मिनी स्टेडियम में रावण दहन का भव्य कार्यक्रम रावण दहन समिति द्वारा किया गया है।
लखनपुर विकासखंड में स्टेट जमाने की परंपरा को कायम रखते हुए सरगुजा जिले के अन्य जगहों में दशहरा मनाने के उपरांत एक दिन बाद दशहरा मनाने की परंपरा आज भी चली आ रही है। कहा जाता है कि सरगुजा महाराज के पास सलामी देने और वहां दशहरा में शामिल होने के उपरांत लखनपुर में एक दिन बाद दशहरा मनाते थे। यह परंपरा रियासत काल से आज तक चली आ रही है।