★ शिक्षा के अधिकार में वर्णित मानदण्डों एवं शर्तों का पालन नहीं तथा आदेशों की अवहेलना
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखण्ड अन्तर्गत संचालित क्रियेशन पब्लिक स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीतापुर के द्वारा किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीतापुर के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर अशासकीय विद्यालय क्रियेशन पब्लिक स्कूल भूसू को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009 की धारा 18 क प्रयोजन के लिए सशर्त मान्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है, परन्तु विद्यालय द्वारा शिक्षा के अधिकार में वर्णित मानदण्डों एवं शर्तों का पालन नहीं करना तथा आदेशों की अवहेलना करने के कारण विद्यालय की मान्यता वापस ली गई है। वर्ष 2024-25 में अध्ययनरत कक्षावार छात्रों की सूची पालक-अभिभावकों का नाम पता मोबाईल नम्बर सहित 31 जनवरी 2025 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्यतः उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे इस विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अन्य सुविधाजनक विद्यालयों में प्रवेश दिलाने की कार्यवाही की जा सके।