अंबिकापुर। होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज खेल मैदान में देश के 75वें गणतंत्र दिवस के उत्सव को महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के सफल निर्देशन में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिस्टर वेलेनटिका टोप्पो का अभिनन्दन डॉ. कल्पना गुहा, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र द्वारा पुष्पपौध देकर किया गया । इसके उपरान्त छात्रा आयुषी व उनके समूह द्वारा राष्ट्रवादी भावना से युक्त एक मधुर गीत की प्रस्तुतीकरण की गई। इसके बाद छात्रा अपूर्वा दीक्षित द्वारा एक ओजपूर्ण भाषण के माध्यम से संविधान के अर्थ को स्पष्ट करते हुए पूर्ण स्वाधीनता को प्रकाशित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए आलोक चक्रवर्ती, सहायक प्राध्यापक गणित द्वारा यह बताया गया कि 26 नबम्बर 1949 को भारत का लिखित संविधान पूर्ण होने के पश्चात् क्यों इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। जिसे हम गणतंत्र दिवस के समारोह के रूप में मनाते है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ ने गणतंत्र दिवस पर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस अवसर के महाविद्यालय की उप-प्राचार्य डॉ. सिस्टर मंजु टोप्पो, होली क्रॉस संस्थान की अन्य सिस्टर्स तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण व छात्राएँ उपस्थित रहे।