प्रतापपुर (सूरजपुर)। प्रतापपुर विधानसभा से विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपनी कुशल राजनैतिक क्षमता व बेहतर प्रयास की बदौलत शासन द्वारा जारी वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट में क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए लगभग 85 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों को शामिल करवाया है। विधायक पोर्ते ने शासन से प्रतापपुर क्षेत्र में नवीन न्यायालय भवन के निर्माण के लिए सात करोड़ 22 लाख, एस्ट्रोपार्क के लिए दो करोड़ व प्रतापपुर विधानसभा में आने वाले वाड्रफनगर क्षेत्र के पिछड़े व पहुंच विहिन गांवों में पक्की सड़कों का जाल बिछाने के लिए रमेशपुर से शंकरपुर मार्ग दूरी 6 किलोमीटर लागत सात करोड़ 20 लाख, भगवानपुर से मेंढारी मार्ग दूरी 6 किलोमीटर लागत सात करोड़ 20 लाख, आसनडीह से अटल चौक मार्ग दूरी 6 किलोमीटर लागत सात करोड़ 20 लाख, जनकपुर से लाटाघाट मार्ग रिहंद नदी तक दूरी 7 किलोमीटर लागत सात करोड़ 20 लाख, महेवा से धनजारा मार्ग दूरी 3 किलोमीटर लागत तीन करोड़ 60 लाख, पुल पुलिया सहित पनसारा ओदारी से चलगली मार्ग दूरी 30 किलोमीटर लागत छह करोड़, कपिलदेवपुर चौक से चलगली पहुंच मार्ग दूरी 4 किलो लागत 28 लाख, त्रिकुंडा वाड्रफनगर से चलगली पहुंच मार्ग पुल पुलिया सहित लागत सात करोड़ 50 लाख व बनारस मार्ग के उत्तर प्रदेश (धनवार) सीमा तक के मार्ग की मरम्मत के लिए ग्यारह करोड़, इसके अलावा रघुनाथनगर में नवीन शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए एक करोड़, शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करने 31.25 लाख तथा सेतु निर्माण के लिए भरुहीबांस-चरचरी मार्ग पर स्थित बरन नदी में पुल निर्माण लागत दो करोड़ 80 लाख, वाड्रफनगर-मेंढारी मार्ग पर स्थित झरिया नदी में पुल निर्माण लागत दो करोड़ 50 लाख, चलगली-कपिलदेवपुर मार्ग पर स्थित मोरन नदी में पुल निर्माण लागत तीन करोड़ 50 लाख, बनारस मार्ग पर स्थित छोटी पांगन नदी में पुल निर्माण लागत चार करोड़ 50 लाख तथा स्याही-सनावल मार्ग पर स्थित लेदो नदी में पुल व पहुंच मार्ग निर्माण लागत तीन करोड़ 90 लाख सहित लगभग 85 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति दिलवाई है।
मंडल अध्यक्ष ने जताया आभार
प्रतापपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने क्षेत्र को शासन से करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दिलवाने के लिए विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रतापपुर विधानसभा को पहली बार एक महिला के रूप में ऐसी विधायक मिली हैं जो दिन रात एक कर क्षेत्रवासियों को विकास की धारा से जोड़ने के लिए पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रही हैं। तिवारी ने कहा कि हम सबकी विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के कुशल नेतृत्व में निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में प्रतापपुर विधानसभा का नाम भी विकास के मामले में देश की चुनिंदा विधानसभाओं में गिना जाएगा।