बतौली (सरगुजा)। तहसील कार्यालय बतौली में राज्य शासन के निर्देश पर राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 24 आवेदन प्राप्त हुए, स्थल पर 19 का निराकरण किया गया।
राज्य शासन के निर्देश पर तहसील कार्यालय बतौली में तहसीलदार तारा सिदार के नेतृत्व में राजस्व शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। राजस्व मामलों के 24 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर स्थल पर 19 प्रकरण का निराकरण किया गया। 5 मामले न्यायालयीन प्रकरण के थे जिन्हें दर्ज कर लिया गया। राजस्व शिविर का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रवि राही ने किया। इस शिविर में तहसीलदार तारा सिदार, नायब तहसीलदार संजय सारथी, राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र दुबे, शिवपूजन तिवारी पटवारी और तहसील कर्मचारी उपस्थित थे।