मां-पुत्र कर रहे हैं जीवन-मृत्यु से संघर्ष, मृतकों की संख्या हुई सात
अंबिकापुर @thetarget365 उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत हाथी नाला के रानीताली के पास रविवार शाम क्रेटा कार और ट्रेलर की हुई भिड़ंत में मृत बलरामपुर जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा (42) उनकी माता शीला मिश्रा (62) और पुत्र अथर्व मिश्रा आठ वर्ष का शव सोमवार सुबह अंबिकापुर स्थित बिशनपुर के उनके निवास लाया गया। तीनों का शव जैसे ही निवास पहुंचा वहां कोहराम मच गया। स्वजन के आंसू नहीं थम रहे थे। बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी, पुलिस कर्मी स्वजन को सांत्वना देने पहुंचे।
शवों के अंतिम दर्शन के बाद तीनों की अर्थी एक साथ जब निकली तो पूरे इलाका शोक में डूब गया। एक साथ मां, बेटे और नाती की अंतिम यात्रा देख हर किसी की आंखें नम हो गई। शव वाहन में तीनों शव को शंकर घाट स्थित मुक्तिधाम ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि मृत रवि मिश्रा के छोटे भाई सत्यप्रकाश मिश्रा ने दी।
बता दें कि इस दुर्घटना में क्रेटा कार में सवार मृत प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा का चालक सोनू कादरी (36) और रवि मिश्रा के रामानुजगंज स्थित निवास में घरेलू कामकाज करने वाली महिला दुर्गा प्रजापति (25) की भी मौत हो गई है। इन दोनों के शवों को भी रामानुजगंज लाया गया। इनका भी अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सभी एक साथ बनारस और प्रयागराज के लिए रविवार शाम करीब चार बजे रामानुजगंज से क्रेटा कार से निकले थे। इस दुर्घटना में रवि मिश्रा की पत्नी प्रियंका मिश्रा और बड़े पुत्र दीपांशु (12) की हालत भी नाजुक बनी हुई है। इन दोनों को बनारस स्थित बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
अंबिकापुर बनारस मार्ग में हाथीनाला थाना के रानीताली स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास सामने से डिवाइडर तोड़ कर गलत दिशा में घुसे ट्रेलर से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक पैदल जा रहे राहगीर सहित एक दूसरे ट्रक का चालक भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की चपेट में आ गया। इससे दोनों की मौत हो गई। वहीं कार में सवार सात लोगों में पांच ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना में कुल सात लोगों की मौत हुई है।
पिता के श्राद्ध और कुंभ में स्नान के लिए निकला था परिवार
प्रधान आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा अपने परिवार के साथ वाराणसी में दिवंगत पिता के श्राद्ध और महाकुंभ में स्नान करने के लिए घर से निकले थे। मां की इच्छा पर वह प्रधान आरक्षक का परिवार निकला था। चार फरवरी को रवि को दिवंगत पिता स्व ओमप्रकाश मिश्रा का चतुर्थ श्राद्ध बनारस में करना था। उसके बाद उन्हें प्रयागराज पहुंचना था। यहां स्नान के बाद सभी के वापस लौटने का कार्यक्रम था। पुण्य की कामना के साथ घर से निकले परिवार को क्या पता था कि रास्ते में काल उनका इंतजार कर रहा है। हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अभी भी जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं। वाराणसी के बीएचयू में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल है।
इस दुर्घटना में कुल सात लोगों की मौत हुई है। इनमें घरेलू सहायिका दुर्गा प्रजापति तथा दोस्त सोनू कादरी शामिल हैं। ये दोनों रामानुजगंज के रहने वाले हैं। दुर्घटना में एक राहगीर और एक ट्रक चालक ने भी दम तोड़ा है। घटना की सूचना पाकर रात में ही दुद्धी पहुंचे घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। गंभीर रूप से घायल मां – बेटे को रात में ही बीएचयू में शिफ्ट कर दिया गया था।
पुण्य की कामना के साथ निकले थे घर से
बलरामपुर जिले के कोरन्धा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रविप्रकाश मिश्रा वर्षों तक रामानुजगंज थाने में पदस्थ थे। रामानुजगंज में आज भी उनका अस्थाई निवास है। रवि प्रकाश मिश्रा अपनी मां शीला मिश्रा की इच्छा पर परिवार को लेकर निकला था। उनके साथ रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक एक निवासी घरेलू सहायिका दुर्गा प्रजापति और रवि का दोस्त भी था।
दुर्गा प्रजापति को मनोकामना थी कि वह भी कुंभ में स्नान कर लेगी। घर से निकलने से पूर्व शनिवार को ही उसने अपने परिचितों से कुंभ जाने के कहीं रास्ता रोकने या फिर जाम की स्थिति के बारे में जानकारी ली थी। रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे टेलर की टक्कर से इतना बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। रवि को जानने वाले सहकर्मी और परिचित बड़ी संख्या में अंबिकापुर स्थित निवास पहुंचे थे। सभी ने नम आंखों से सभी को अंतिम विदाई दी।