★ आईजी हुई शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस
अंबिकापुर @thetarget365 सूरजपुर जिला के बिश्रामपुर माइनस कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से इण्डियन स्कार्ट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 24 लाख 78 हजार 449 रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत आईजी सरगुजा रेंज से की गई थी। मामले में साइबर सेल पुलिस ने केस दर्ज करके विवेचना में लिया है।
जानकारी अनुसार कमला सिंह यादव पिता स्व. रामनंदन सिंह यादव, माइनस कॉलोनी विश्रामपुर के रहने वाले हैं। बीते 08 अगस्त को फेसबुक में आने वाले विज्ञापनों को वे देख रहे थे। इसके बाद उनके मोबाइल फोन में एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम विशाल वर्मा बताते हुए कहा कि वह इंडियन एस्कार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड गुडगांव का एजेंट है। उसके द्वारा इण्डियन स्कार्ट सर्विसेस में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और पेन व आधार नंबर सहित अन्य दस्तावेजों की मांग की गई। इसके बाद उन्होंने मांगे गए सभी दस्तावेजों को उसके नंबर पर वॉटसअप कर दिया।
अगली कड़ी में छोटी ठगी की शुरूआत करते हुए 600 रुपये भुगतान करने के लिए मनोज कुमार कुर्मी का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का क्युआर कोड भेजा गया, जिसमें उन्होंने 600 रुपये पेमेंट कर दिया। अब बढ़ते क्रम में ठगी का सिलसिला शुरू हुआ और पुलिस वेरिफिकेशन व अन्य औपचारिकता पूरी करने के लिए लगातार कॉल करके कथित सीनियर मैनेजर आलोक सिंह, कंपनी का डायरेक्टर विक्रम सिंह बनकर बात करने वाले उन्हें विश्वास में लेते रहे और 10 अगस्त को पुन: मनोज कुमार कुर्मी के युनियन बैंक के खाता क्रमश: 2250, 8500, 11 हजार 500, 20 हजार 500, 35 हजार एवं 11 अगस्त को 60 हजार रुपये डलवा लिया। इसके बाद मांग के अनुरूप उन्होंने विकल्प के केनरा बैंक के खाता में 22 अगस्त को 50 हजार रुपये, रोहित चौधरी के बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के खाता में 18 अगस्त को 50 हजार रुपये और 22 अगस्त को 20 हजार रुपये भेजा। पुन: रोहित दास मानिकपुरी के बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के खाता में 10 अगस्त को 1000, 12 अगस्त को 1 लाख 44 हजार 500, मित्र की पत्नी के खाता से 13 अगस्त को 2 लाख 22 हजार 100 रुपये, मित्र के खाते से 14 अगस्त को 3 लाख रुपये, 16 अगस्त को 2 लाख 47 हजार रुपये, 18 अगस्त को किश्तों में 1 लाख 24 हजार रुपये, ग्राहक सेवा केन्द्र गाजीपुर उत्तर प्रदेश से, 22 अगस्त को दो बार में 74 हजार रुपये, 23 अगस्त को 2 लाख 50 हजार रुपये, 24 अगस्त को चार किश्त में दो लाख 10 हजार रुपये ग्राहक सेवा केन्द्र गाजीपुर उत्तर प्रदेश से, 27 अगस्त को 3 लाख 75 हजार 999 रुपये अपने मित्र की पत्नी के खाते से, 28 अगस्त को 2 लाख 50 हजार रुपये अपने भतीजे के खाते से बताए गए अलग-अलग छह व्यक्तियों के खाता नंबर में उन्होंने भेज दिया। इसके बाद नौकरी नहीं मिली।
ठगी का एहसास होने पर उन्होंने सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के यहां नौकरी के नाम पर की गई बड़ी ठगी की जानकारी दी थी। साइबर क्राइम के प्रति गंभीर पुलिस ने आईजी के निर्देश पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 66डी आईएनएफ, 3(5) व 318 (4) बीएनएस का केस दर्ज कर लिया है।