अंबिकापुर @thetarget365 नगर के गांधी स्टेडियम में चल रहे संभाग स्तरीय नॉकआउट कम फुटबॉल प्रतियोगिता में आज गांधी जयंती के अवसर पर साक्षरता जागरूकता के तहत खिलाड़ियों द्वारा स्टेडियम में साफ-सफाई कराकर मैच प्रारंभ किया गया। आज के मैच में सन्त इग्निस नमना व फुटबॉल क्लब कुन्नी की टीम विजेता बनी।
आज का प्रथम मैच संत इग्निस नमना अंबिकापुर विरुद्ध फुटबॉल क्लब चाची के मध्य खेला गया। पूरे खेल में दोनों टीमें अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए निश्चित समय तक बराबरी पर रही। इस मैच का निर्णय ट्राई ब्रेकर से किया गया। ट्राई ब्रेकर में सन्त इग्निस नमना की टीम ने फुटबॉल क्लब चाची को 5-2 से हरा दिया।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच ब्राइट स्टार विश्रामपुर विरुद्ध फुटबॉल क्लब कुन्नी के मध्य खेला गया। जिसमें प्रथम हाफ में कुन्नी की टीम ने एक गोल कर बिश्रामपुर पर बढ़त बना ली। मध्यांतर पश्चात विश्रामपुर की टीम ने मैच में वापसी करते हुए एक गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। फिर कुन्नी की टीम ने एक और गोल कर बढ़त बना ली। समाप्ति तक 2-1 पर ही रही। इस तरह कुन्नी की टीम 2-1 से विजेता बनी और विश्रामपुर की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। आज के रेफरी के रूप में दिनेश, ललित किशोर, दिनेश तिर्की, सीमा तिर्की, राम बहादुर लांबा, अखिलानंद, दीपक कुजूर के सहयोग से मैच संपन्न किया गया।
गुरुवार से शुरू होगा सुपर लीग मैच
गुरुवार से इस प्रतियोगिता का सुपर लीग प्रारंभ हो जाएगा। कल एक मैच सरगुजा पुलिस विरुद्ध ट्राइबल टाइगर ए के मध्य खेला जाएगा।