अंबिकापुर @thetarget365 स्वाधीनता संग्राम 1557 की प्रमुख सेना नायिका वीरांगना रानी लक्ष्मी की जयंती मंगलवार को देवीगंज रोड सरस्वती शिशु मंदिर उमावि में धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के बालिकाओं की नगर में भव्य शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई।
यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों व चौक- चौराहों देवीगंज रोड,संगम चौक, महामाया चौक, गुरुनानक चौक, शिवाजी चौक, जोड़ा पीपल व घड़ी चौक होते हुए विद्यालय आकर समाप्त हुई। विद्यालय की रानी लक्ष्मी बाई के वेश-भूषा में भगवा, नीली, श्वेत, हरी परिधानों में सिर पर भगवा साफा बांधे, लक्ष्मीबाई की जयकारा लगाते चल रही थीं। जगह-जगह नगरवासियों व व्यापारिक संघ द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्रांगण में भैया बहनों व सभी आचार्य, शिक्षिकाओं की उपस्थिति में विद्यालय की प्राचार्य मीरा साहू ने प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा 1857 की स्वाधीनता संग्राम में वीरांगना लक्ष्मीबाई का अविस्मरणीय योगदान रहा। उन्होंने अपने अदम्य साहस व पराक्रम से अंग्रेजों को छक्के छुड़ा दिए थे। हमें भी अन्याय व अत्याचार का सामना करने में पीछे नहीं रहना चाहिए। कार्यक्रम में सीमा खानवलकर, सोनू कन्नौजिया, सुनैना कश्यप, राधिका जैन, उमेश कुशवाहा सहित सभी शिक्षिकाएं व आचार्यों की सहभागिता रही।