प्रतापपुर (सूरजपुर)। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छीरमहुआ संकुल केंद्र डांड़करवां के परिसर में रोवर लीडर विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व मे स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा बरगद, पीपल, नीम, आम, अमरूद, कटहल, मुनगा आदि विभिन्न प्रजाति के छायादार एवं फलदार पौधे रोपित किए गए। इस दौरान सभी छात्रों के द्वारा शपथ ली गई कि पौधे को वृक्ष बनने तक सभी उसकी रक्षा करेंगें। रोपित किए गए पौधों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें चारों ओर से ईंटों से भी घेरा गया। ईंट का सहयोग विद्यालय के प्रधान पाठक अशोक कुमार गुप्ता की ओर से किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक कुबेर राठिया एवं विद्मालय के समस्त छत्र व छात्राओं का योगदान रहा।