प्रतापपुर @thetarget365 गुरुवार को जनपद पंचायत प्रतापपुर के सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20, 2021-22 एवं 2023-24 में पूर्ण हुए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कर उनकी निकासी बैठक अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर ललीता भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बुलाए जाने के बावजूद भी वन विभाग से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए। उनके इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी भगत ने वन विभाग को तीन दिवस के भीतर प्रकरणों के निराकरण करने के साथ ही बैठक में उपस्थित न होने के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इस दौरान उक्त निकासी बैठक में 75 ग्राम पंचायत के प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निराकरण किया गया। बैठक मे जनपद पंचायत प्रतापपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम मिर्झा, जिला समन्वयक व सामाजिक अंकेक्षण अरविंद साहु, कार्यक्रम अधिकारी प्रेमसाय पैकरा, समस्त शाखा प्रभारी व संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।