★ सूने आवास का चोरों ने उठाया फायदा
अंबिकापुर @thetarget365 सूरजपुर जिले के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के आफिसर कालोनी में दिनदहाड़े एक सूने आवास में चोरों ने धावा बोल 04 लाख रुपये नकद सहित 16 लाख के आभूषण पार कर लिए। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था, परिजन अपनी पुत्री का रिश्ता तय करने बाहर गए हुए थे। वारदात की सूचना एक कालरीकर्मी ने अधिकारी को दी। शिकायत पर भटगांव थाना में चोरी का अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
एसईसीएल भटगांव आफिसर कालोनी स्थित C17 निवासी क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक दिनेश कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि वे 15 अक्टूबर को पुत्री का वैवाहिक कार्यक्रम तय करने अपने गृह ग्राम पालीगंज पटना गए हुए थे। उन्होंने घर के बाहरी हिस्से की देखरेख तथा पौधों में पानी देने अपने एक परिचित कालरी कर्मी को चाबी दी थी। उसने शनिवार को फोन कर बताया कि शाम को जब वह लाइट जलाने तथा पौधों में पानी देने के लिए गया तो देखा कि वहां घर के पीछे के दरवाजा के निचला हिस्से को किसी ने काट कर मोड़ दिया था।
चोरी की आशंका पर उक्त कर्मचारी ने खिड़कियों से झांक कर अंदर देखा तो वहां सामान बिखरे हुए पड़े थे। अलमारी खुली हुई थी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अधिकारी दिनेश कुमार को दी। परिचित की सूचना पर दिनेश कुमार रविवार को वापस भटगांव लौटे। आशंका जताई जा रही है कि चोर शनिवार को दिनदहाड़े पिछले दरवाजे को काट कर घुसे और पूजा घर एवं बेड रूम में रखी अलमारियों का ताला तोड़ कर उसमे रखे सोने चांदी के लगभग 16 लाख के आभूषण सहित 04 लाख नगर चुरा करके फरार हो गए। अधिकारी दिनेश कुमार की शिकायत पर भटगांव थाना में चोरी का अपराध दर्ज कर लिया गया है।
चोरों ने घर में रखे दो नग सोने की चेन, एक नग सोने की हार, चार नग सोने की कंगन, एक नग सोने का मंगलसूत्र, एक नग मांग टीका, एक नग सोने का ब्रेसलेट, दो नग अंगूठी, छह नग कान का सेट, आधा किलो वजनी चांदी की कमर धनी, दो नग पायल, चांदी के 100 सिक्के, कुछ कीमती घड़ी व साड़ियां चोरी कर ली। अधिकारी दिनेश कुमार का कहना है कि सोने के आभूषण का वजन करीब 250 ग्राम एवं एक किलो चांदी के सामान चोर साथ ले गए हैं।
पुलिसकर्मियों के आवास के पास चोरी कर दी चुनौती
नगर के भीतर चोरी की बड़ी वारदात से पुलिस सकते में हैं। आवास सूना होने के कारण चोरों ने वारदात को इत्मीनान से अंजाम दिया। जिस घर में चोरी हुई है उसके बगल में ही भटगांव थाना प्रभारी एवं सामने में अन्य पुलिस अधिकारी का आवास है।