पटना@thetarget365 : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक और जेडीयू के समर्थन के विरोध में पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम अंसारी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भेज दिया है।
पार्टी से टूट गया भरोसा
मोहम्मद कासिम अंसारी ने अपने त्यागपत्र में लिखा, “हम जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों को यह विश्वास था कि आप पूरी तरह से सेकुलर विचारधारा के समर्थक हैं, लेकिन अब यह भरोसा टूट गया है। वक्फ संशोधन विधेयक पर जेडीयू के रुख ने हमें गहरा आघात पहुंचाया है। लोकसभा में ललन सिंह ने जिस अंदाज में इस बिल का समर्थन किया, उससे हम बेहद आहत हुए हैं।”
बिल ने भारतीय मुसलमानों को अपमानित किया
उन्होंने आगे लिखा, “यह वक्फ बिल भारतीय मुसलमानों के खिलाफ है और इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह संविधान के कई मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है और मुसलमानों को अपमानित करता है। साथ ही, यह बिल पसमांदा मुस्लिमों के खिलाफ भी है, लेकिन न तो आपको (नीतीश कुमार) और न ही आपकी पार्टी को इसका अहसास है।”
जेडीयू से नाता तोड़ा
अंसारी ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल इस पार्टी को दिए, लेकिन अब वह जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता और सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहे हैं।