अंबिकापुर (thetarget365)। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम “उल्लास” के दिशा निर्देशानुसार जिला साक्षरता केन्द्र हेतु डीसीएल के सलाहकार निकाय आफ डीसीएल, डाइट अंबिकापुर में सरगुजा के वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी को बतौर सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। स्वैच्छिक संगठनों द्वारा संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबिकापुर के निर्णय का स्वागत किया गया।
स्वैच्छिक संगठनों द्वारा इच्छा जाहिर करते हुए कहा गया कि विभिन्न राज्य एवं जिला स्तरीय समितियों के गठन में वास्तविक रूप में स्वैच्छिक संगठनों के योग्य प्रतिनिधियों को ही शामिल करना चाहिए। संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् कार्यालय रायपुर के पत्र क्रमांक/परिषद् उल्लास/SCL/2024/1340/रायपुर दिनांक 18.03.2024 के संदर्भानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबिकापुर द्वारा यह नियुक्ति की गई है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबिकापुर में बतौर सलाहकार निकाय सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय के अनुभवों का सकारात्मक लाभ मिलेगा।