महासमुंद@thetarget365 : जिले के बागबाहरा थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) दशरथी साहू (60) ने थाना प्रभारी से विवाद के बाद कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव मंगलवार को बागबाहरा के महावीर कॉम्प्लेक्स स्थित किराए के मकान में मिला।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को क्राइम मीटिंग में शामिल न होने को लेकर ASI साहू और थाना प्रभारी अजय सिन्हा के बीच तीखा विवाद हुआ था। कहा जा रहा है कि बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच गाली-गलौज तक की नौबत आ गई। इसके बावजूद साहू अगले दिन ड्यूटी पर पहुंचे, लेकिन मंगलवार को थाने नहीं पहुंचे। जब एसडीओपी कार्यालय के स्टाफ ने उनके घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया तो वे अचेत अवस्था में मिले।
उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर में जहर की पुष्टि हुई है। फिलहाल कोमाखान थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मकान को सील कर दिया गया है और जांच जारी है।
मृतक ASI मूल रूप से सरायपाली ब्लॉक के ग्राम बैतारी के निवासी थे। हाल ही में उन्हें प्रमोशन मिला था और अब उनकी सेवा में सिर्फ दो वर्ष शेष थे।
वहीं, परिवार का कहना है कि साहू की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट इसे खारिज करती है। बागबाहरा CHC के BMO डॉ. बुधियार सिंह बढ़ाई ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने शव का परीक्षण कर जहर की पुष्टि की है।
SP का बयान
एसपी आशुतोष सिंह ने विवाद की बात से इनकार करते हुए कहा कि साहू लंबे समय से बीमार थे और नियमित ड्यूटी नहीं कर पा रहे थे। SHO द्वारा केवल समझाइश दी गई थी और यह घटना 10 घंटे बाद की है। उन्होंने कहा कि अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम की लिखित रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।
मामला पुलिस विभाग में कार्यस्थल पर तनाव और वरिष्ठ अधिकारियों से रिश्तों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा कर रहा है। पुलिस जांच में अब यह स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या थी या कोई और साजिश।