बलरामपुर @thetarget365 जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम कंचननगर में नकली शराब बनाने के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में मिलावटी शराब का निर्माण कर उसे झारखंड और बलरामपुर जिले में सप्लाई किया जा रहा है।
110 लीटर नकली शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर 20 मार्च 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी (रामानुजगंज) बाजीलाल सिंह और जिला आबकारी अधिकारी एसके सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम कंचननगर में छापा मारा।
छापेमारी के दौरान आरोपी रवि कुमार गुप्ता के मकान से 35.995 लीटर मिलावटी शराब, विभिन्न ब्रांड की 1000 से अधिक खाली बोतलें, होलोग्राम, स्टीकर और ढक्कन बरामद किए गए। इसके अलावा, आरोपी अपने महिंद्रा 3X0 वाहन में 75 लीटर नकली शराब छिपाकर रखे था, जिसे वह रात के समय बॉटलिंग, सैंपलिंग और लेबलिंग कर बेचता था। कुल 110.995 लीटर अवैध शराब और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
झारखंड से तस्करी कर बनाई जा रही थी नकली शराब
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह झारखंड से शराब की खाली बोतलें तस्करी कर लाता था, फिर उन्हें केमिकल से साफ कर नकली स्टीकर, होलोग्राम और ब्रांडेड ढक्कन लगाकर मिलावटी शराब तैयार करता था। यह नकली शराब झारखंड और बलरामपुर के कई इलाकों में सप्लाई की जाती थी।
सख्त धाराओं में मामला दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया
मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 49(क) और 59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस सफल अभियान में निरीक्षक रमाकांत तिवारी, उप निरीक्षक नीरज कुमार साहू, अभिषेक कुमार राजवाड़े, गजपति मिरें, अतुल दुबे, प्रधान आरक्षक मायापति सिंह, नारायण तिवारी सहित आबकारी और पुलिस बल की विशेष टीम की अहम भूमिका रही। यह कार्रवाई पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त प्रयासों से योजनाबद्ध तरीके से की गई, जिससे नकली शराब के इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ।