अंबिकापुर (thetarget365)। होलीक्रास कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 12 वीं और कक्षा दसवीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। परीक्षा में कक्षा 12 वीं में कुल 181 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें शत-प्रतिशत छात्र सफल हुए। शशांक गोंड़ ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। प्रियांशी अग्रवाल और निशा डागा ने 95.2 प्रतिषत अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। कीर्ति विश्वकर्मा ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार कक्षा 12वीं में कुल 28 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किया है। 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 108 हैं। 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 169 है। 180 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। सिर्फ एक छात्र द्वितीय श्रेणी से परीक्षा में उत्तीर्ण रहा। कोई भी छात्र परीक्षा में पूरक में नहीं आया है।
इसी प्रकार कक्षा दसवीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहा जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। शबा फातिमा ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। द्वितीय स्थान पर वृष्टि पांडेय 96 प्रतिशत अंक हासिल की। दीपाली केरकेटटा 95.4 प्रतिशत व रिधिमा दत्ता 95.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। इस प्रकार विद्यालय के कुल 248 विदयार्थी 10 वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 31 छात्र 90 फीसद और उससे अधिक अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 80 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 132 है और 70 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 199 है। इस प्रकार कुल संख्या में से 230 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया और द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 18 है। किसी भी विद्यार्थी को पूरक नहीं मिला है। प्राचार्य सिस्टर जेस्सी ने पूरे शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।