अंबिकापुर। पूज्य सिंधी समाज द्वारा 10 अप्रैल को श्री झूलेलाल जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री झूलेलाल जयंती के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत सात अप्रैल से आरंभ हो जाएगी। बच्चों की प्रतिभाओं को सामने लाने विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जयंती तिथि को पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। सिंधी समाज सरगुजा द्वारा कार्यक्रम आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
श्री झूलेलाल जयंती को लेकर पूज्य सिंधी समाज की सामान्य बैठक सिंधू भवन में आयोजित की गई। बैठक में समाज के नवयुवक मंडल, कार्यकारिणी समिति, महिला मण्डल एवं वरिष्ठजनों ने मिलकर 10 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को सिंधी संप्रदाय के ईष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल का जन्मदिवस “चेट्री चंद्र महोत्सव 2024 के रूप में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। बैठक में इस वर्ष झूलेलाल जयंती उत्सव के कार्यक्रम सात अप्रैल 2024 दिन रविवार से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। जिसमें समाज के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, सिंधु भवन में आनन्द मेला, स्थानीय शंकरघाट की साफ- सफाई, हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में स्थानीय घड़ी चौक पर दीप प्रज्जवलन, बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, जयंती दिवस को भजन, आरती, पल्लव, प्रसाद वितरण, स्कूटर रैली, सिंधु भवन में चेट्री चंड्र के दिन लंगर, शहर में चना-शर्बत वितरण एवं शोभा यात्रा के संबंध में विचार विमर्श कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में समाज के अध्यक्ष अशोक नागवानी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य सम्मिलित हुए।