★ जिला पशु चिकित्सालय प्रांगण में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मृत बछड़े को छोड़ दिए जाने और आग लगा दिए जाने के मामले में प्रशासन की कार्रवाई
अंबिकापुर। जिला शासकीय पशु चिकित्सालय बौरीपारा, अंबिकापुर के प्रांगण में 24 मार्च को 10 माह के मृत बछड़े को सुबह लगभग 11 बजे निजी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिला पशु चिकित्सालय के प्रागंण में छोड़ दिए जाने और उक्त मृत पशु को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिए जाने की घटना प्रशासन के संज्ञान में आई। उक्त जानकारी देते हुए उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि इस समस्त प्रकरण की जांच अतिरिक्त उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ अरूण सिंह द्वारा की गई जिसमें पशु चिकित्सालय के प्रागंण में मृत पशु का कुछ भाग जला हुआ पाया गया। इस प्रकरण में पशु चिकित्सालय में पदस्थ परिचारक भागवत राम एवं श्रीमती सखा देवी की लापरवाही प्रदर्शित हुई जिन्होंने घटना की सूचना अपने प्रभारी अधिकारी को नहीं दी और न ही इसकी सूचना नगर पालिका निगम को दी गई।
उन्होंने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही के कारण कलेक्टर द्वारा जांच प्रतिवेदन अनुसार तत्काल प्रभाव से दोनों परिचारक को निलंबित किया गया है। साथ ही जिला पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ पीएल शोरी (पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ) एवं आईडी सिंह (सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी) को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। उनके द्वारा जवाब प्रस्तुत किये जाने के पश्चात् अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर सरगुजा द्वारा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं अंबिकापुर को निर्देशित किया गया है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।