★ सल्याडीह प्राथमिक शाला में सीपेज की समस्या देख भड़के कलेक्टर, प्रभारी प्रधानपाठक और संकुल को लगाई फटकार
★ ठेकेदार को एक दिन में मरम्मत कार्य शुरू कराने के निर्देश अन्यथा होगी कार्रवाई
अंबिकापुर @thetarget365 कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा बुधवार को बतौली विकासखंड का औचक दौरा किया गया। दूरस्थ ग्रामों में पहुंचकर कलेक्टर ने स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन और अधोसंरचना का अवलोकन किया। इसमें ग्राम बनियाटिकरा में प्राथमिक और माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला माझापारा, माध्यमिक शाला सेदम, प्राथमिक शाला बासेन, प्राथमिक शाला सल्याडीह और प्राथमिक शाला कुडकेल शामिल रहे।
कलेक्टर ने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन को लेकर सख्त निर्देशित किया कि बच्चों के भोजन तैयार करने के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री तेल, मसाले आदि का ही इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि हर शनिवार को स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में खीर-पूड़ी दिए जाने एवं पोषण हेतु प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे प्राथमिक शाला में बच्चों को अंकुरित चने खिलाने के निर्देश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।
प्राथमिक शाला सल्याडीह में निरीक्षण के दौरान छत में सीपेज की समस्या पर कलेक्टर ने प्रभारी प्रधानपाठक और सीएसी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने इस दौरान मौजूद एसडीओ आरईएस को सख्त निर्देश दिए कि ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य एक दिन में शुरू किया जाए अन्यथा एफआईआर की कार्यवाही करें। उन्होंने संकुल समन्वयक को भी एक माह का अल्टीमेटम देते हुए प्रभार के सभी स्कूलों का दौरा कर व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए अन्यथा निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर भोसकर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बेहतर करने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर हर माह प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और हाई स्कूल के प्रधानपाठकों और प्राचार्यों की अलग अलग बैठक लेने निर्देशित करें।
आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति कम, कलेक्टर ने जताया असंतोष
आंगनबाड़ी केंद्र बनियाटिकरा में औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर ने बच्चों की उपस्थिति नगण्य देखते हुए बेहद असंतोष जताया। आंगनबाड़ी में 17 बच्चे दर्ज हैं जिसमें से केवल 1 बच्ची निरीक्षण के दौरान मौजूद मिली जिस पर कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सीडीपीओ और सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह प्राथमिक शाला कुडकेल में मध्यान्ह भोजन कार्य में संलग्न स्वसहायता समूह को कार्य में लापरवाही पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
. बतौली के स्वामी आत्मानंद स्कूल बिलासपुर में निरीक्षण हेतु पहुंचे कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों के साथ बैठकर स्वयं भी भोजन खाकर गुणवत्ता देखी। इस दौरान बच्चों में भी बेहद उत्साह दिखाई दिया और बच्चों ने बेहिचक कलेक्टर से बात की। प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे कलेक्टर ने भोजन की गुणवत्ता भोजन तैयार करने वाली महिलाओं की सराहना की। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, एसडीएम रवि राही, सहायक आयुक्त डीपी नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जेआर प्रधान, सहायक परियोजना अधिकारी रविशंकर पांडेय सहित खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।