अंबिकापुर @thetarget365 रविवार को श्री झूलेलाल साईं जी की जयंती अंबिकापुर में सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर पूजा अर्चना के साथ ही भंडारा और शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा का समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया। पूरे दिन अंबिकापुर के देवीगंज रोड में प्रसाद का भी वितरण किया गया।
श्री झूलेलाल साईं जी की जयंती के अवसर पर रविवार को अंबिकापुर के सिंधु भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह आरती, भजन, पल्लव, प्रसाद वितरण के बाद दोपहर में स्कूटर रैली निकाली गई। यह रैली सिंधु भवन से आकाशवाणी चौक ,गांधी चौक घड़ी चौक ,संगम चौक ,राम मंदिर रोड, जय स्तंभ चौक, महामाया चौक ,गुरु नानक चौक होते हुए सिंधु भवन में संपन्न हुई। तत्पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया भंडारा में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा सिंधु भवन से संगम चौक, महामाया चौक, गुरु नानक चौक, पुलिस लाइन, संजय पार्क होते हुए रात को शंकर घाट पहुंची, जहां पवित्र ज्योति का विसर्जन किया गया।
बताते चलें कि श्री झूलेलाल जयंती के अवसर पर 26 मार्च से सिंधी समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। समाज के बच्चों, युवाओं तथा महिलाओं के लिए भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक दौड़ झूलेलाल के नाम, साइकिल दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता के अलावा समाज के लोगों ने 28 मार्च को आनंद मेला का भी आयोजन किया था।
29 मार्च को समाज के लोगों ने शंकर घाट की साफ सफाई की थी और सायंकाल घड़ी चौक पर दीप प्रज्ज्वलन किया था। शनिवार की रात नृत्य प्रतियोगिता के अलावा झूलेलाल जयंती के अवसर पर आयोजित श्री झूलेलाल चालीसा, सिंधी प्रश्नोत्तरी, श्री झूलेलाल साईं के 108 नाम, माला बनाओ प्रतियोगिता, थाली सजाओ प्रतियोगिता, खाना खजाना प्रतियोगिता जैसे स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा समाज के मेधावी बच्चों का भी सम्मान किया गया। रविवार को झूलेलाल जयंती के अवसर पर सुबह से सिंधु भवन में समाज के लोगों की उत्साहजनक भागीदारी रही। शहर के देवीगंज रोड में समाज के लोगों ने दिन भर प्रसाद वितरण किया। समाज के लोगों ने व्यवसयिक प्रतिष्ठानों को बंद रख झूलेलाल जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में श्रद्धा भक्ति के साथ भाग लिया।