बतौली (सरगुजा)। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा बतौली द्वारा श्री आघोरेश्वर महाप्रभु की जननी माँ मैत्रायणी योगिनी माताजी के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर विकासखंड बतौली के दुरस्थ पहाड़ी क्षेत्र बाँसाझाल के 50 पहाड़ी कोरवा परिवार को कम्बल वितरण किया गया। यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है।