सीतापुर (सरगुजा)। खाटू श्याम के भक्तो द्वारा नगर में श्याम महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज ने नगर में खाटू श्याम की झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली। जो नगर के मुख्य चौक चौराहों से होकर नगर का भ्रमण करते हुए अग्रसेन भवन में जाकर समाप्त हुई।
श्याम महोत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल पर खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया था। इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था। जहाँ बाहर से आये कलाकारों ने भजन संध्या पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्त नाचते गाते खाटू श्याम की भक्ति में लीन हो गए थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल में भंडारे का भी आयोजन किया गया था। जहाँ काफी संख्या में लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम भक्तो समेत अग्रवाल समाज ने मुख्य भूमिका निभाई।इस अवसर पर अग्रवाल समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता, महिला पुरुष एवं युवाओं समेत नगरवासी भी शामिल हुए।