सीतापुर@thetarget365 : सरगुजा जिले के थाना सीतापुर अंतर्गत लूटकांड मामले में पुलिस ने घटना में शामिल तीसरे आरोपी चक्कु उर्फ तीरंदाज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के सामान सहित 10 लाख की संपत्ति बरामद की है।
जानकारी अनुसार, राधेश्याम गुप्ता, निवासी नवापारा, थाना सीतापुर, ने 27 फरवरी 2025 की रात 1:30 बजे लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर तलवार और देसी कट्टे की नोक पर परिवार को धमकाया और करीब 13 लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए। मामले में थाना सीतापुर में धारा 331(2), 309(4), 254, 317(2) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार
मामले में पहले ही दो आरोपी शिवा उर्फ डेविड एक्का और लखन उरांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। उनसे पूछताछ के दौरान चक्कु उर्फ तीरंदाज के भी घटना में शामिल होने की पुष्टि हुई थी।
तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने फरार आरोपी चक्कु उर्फ तीरंदाज टोप्पो 40 वर्ष, निवासी घोघर ऐतवाटोली, थाना कासाबेल, जिला जशपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। उसके पास से देसी पिस्टल और कट्टा भी बरामद किया गया, जिसके चलते प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई।
आभूषणों की बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूट के पैसे और सोने-चांदी की बिक्री से प्राप्त रकम से खरीदी गई मारुति वैन वाहन क्रमांक CG/04/HB/6809, एक चांदी का कटोरा और दो सोने की अंगूठियां सहित कुल 10 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है। चोरी के आभूषण खरीदने वाले रिशु सोनी को भी बीएनएसएस की धारा के तहत नोटिस जारी किया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
आरोपी के गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी, उप निरीक्षक रघुराम भगत, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय सहित कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।