अंबिकापुर @thetarget365 शहर में बुधवार की शाम अचानक मौसम बदला गया। घनघोर बादलों के बीच बारिश के साथ तेज गर्जना शुरू हो गई। मुख्यालय के समीप ग्राम खैरबार के लोंगापानी मोहल्ले में जंगल से बैल चरा वापस घर लौट रहे 17 वर्षीय किशोर की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए। घायलों को तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को मेडिकल कालेज के मोर्चरी में रखा गया है।
जानकारी अनुसार बुधवार की शाम 04 बजे मौसम में अचानक बदलाव आ गया। घनघोर काले बादलों के साथ तेज गर्जना शुरू हो गई। बारिश के बीच आकाशीय बिजली भी गिरी। शहर से लगभग 05 किलोमीटर दूर बांकी जलाशय क्षेत्र में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली के चपेट में आए सागर अगरिया आ. दिलु अगरिया 17 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही लोंगापानी निवासी 55 वर्षीय ग्राम के पूर्व सरपंच तेजन नागेश व 11 वर्षीय अंकित भी आकाशीय बिजली के चपेट में आकर घायल हो गए। आकाशीय बिजली के कहर से कई बकरी और बैल भी बेहोश हो गए।
आसपास के लोगों ने तत्काल घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। जानकारी लगते ही गांव की सरपंच बसंती मिंज व उप सरपंच प्रदीप एक्का मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई।