अंबिकापुर @thetarget365 शहर के अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ मार्ग में अजिरमा फारेस्ट बेरियर पर बने मार्ग सूचक बोर्ड में एक धर्म विशेष से जुड़े नारा लेखन का बैनर टांगने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर हिन्दू संगठन व स्थानीय लोग पहुंचे। इनके द्वारा की गई आपत्ति के बाद पुलिस ने उक्त बैनर को निकलवा दिया। शहर में उन्माद फैलाने जैसा कृत्य किसके द्वारा और किस मंशा से किया गया, इसे लेकर कई प्रकार चर्चाएं चल रही हैं।
जानकारी अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ रोड में रेल्वे स्टेशन से पहले अजिरमा बुधवारी बाजार चौराहे पर स्थित वन विभाग के बैरियर के पास शासन के द्वारा विभिन्न शहरों की दूरी और मार्ग को इंगित कराने के लिए बोर्ड लगाया गया है। इसमें असमाजिक तत्वों के द्वारा इस्लाम जिंदाबाद लिखित बैनर को टांग दिया गया।
राहगीरों की पड़ी नजर, लोगों ने जताई आपत्ति
मुख्य मार्ग में लगे इस बोर्ड में टंगे बैनर पर लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने धर्म विशेष से जुड़े नारे को इस प्रकार लगाने पर नाराजगी जताई। इस बोर्ड पर आवागमन करने वालों की नजर इसलिए भी पड़ती रहती है क्योंकि इसमें वाराणसी, इलाहाबाद, राबर्टगंज, वृद्धाश्रम, जरही, लटोरी सहित अन्य गंतव्य मार्गों के दिशा और दूरी की जानकारी का उल्लेख किया गया है। ऐसे में हर आने-जाने वाले की नजर ऊंचाई पर टंगे इस बैनर पर भी पड़ रही थी और लोग इसे आपसी सौहार्द्र को बिगाड़ने की संज्ञा दे रहे थे।
पुलिस ने ट्रक पर चढ़कर उतरा विवादित बैनर
क्षेत्र व शहर के लोगों ने इसे उन्माद बढ़ाने वाला कदम बताते हुए इसकी जानकारी गांधीनगर पुलिस तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी। मामले की जानकारी पर हिन्दू संगठन से जुड़े कई लोग भी वहां पहुंचे और बैनर को लेकर आपत्ति जताई। इसकी जानकारी मिलने पर गांधीनगर थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और रास्ते से आ रहे एक ट्रक को रूकवाकर उक्त बैनर को निकलवाया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर गांधीनगर पुलिस की टीम ने बैनर को निकलवाया है और जप्त कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा मामले में अग्रिम विवेचना की जा रही है।