★ सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक हरिनाम सिंह, आरक्षक रूपेश प्रजापति एवं आरक्षक रामचन्द्र पैंकरा को दिया गया प्रशस्ति पत्र
★ थाना गांधीनगर के आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा के साथ 03 नग कारतुस किया गया था जप्त
अंबिकापुर। थाना गांधीनगर द्वारा आर्म्स एक्ट के प्रकरण में की गई कार्यवाही में ततपरता दिखाने वाले एक सहायक उपनिरीक्षक सहित तीन आरक्षकों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बता दें आर्म्स एक्ट के एक मामले में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी संजीत पाल के द्वारा स्कूटी वाहन के साथ अपने पास रखे अवैध देशी कट्टा मय कारतुस के साथ घेराबंदी कर पकड़ने तथा थाना गांधीनगर में आर्म्स एक्ट कायम कर संबंधित आरोपी को रिमाण्ड पर भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा उत्साहवर्धन करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। एवं सम्पूर्ण कार्यवाही में सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कर्मचारियों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
विदित हो कि थाना गांधीनगर के आर्म्स एक्ट के प्रकरण में दिनांक 27 मार्च को सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह को मुखबीर से सूचना मिली थी, इस सूचना पर आरक्षक हरिनाम सिंह, रूपेश प्रजापति एवं रामचन्द्र पैंकरा के साथ मौके पर पहुंचकर विधिवत् रूप से आरोपी संजीत पॉल, 38 वर्ष, निवासी सकालो एवं वसुन्धरा विहार गोधनपुर, थाना गांधीनगर के कब्जे से स्कूटी वाहन के साथ लोड अवैध देशी कट्टा एवं 03 नग कारतुत इत्यादि को घेराबंदी कर पकड़ा गया था। जिसके विरूद्व थाना गांधीनगर में आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था।