प्रतापपुर @thetarget365 जल्द ही होने वाले जिला पंचायत चुनाव में प्रतापपुर विकासखंड के क्षेत्र क्रमांक 11 से जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना भाग्य आजमाने का मन बना चुके जनजातीय गौरव समाज के जिला सचिव बासुदेव माझी को कुछ दिनों से करसी गांव में चल रही युवा क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच करसी व खजूरी की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें करसी की टीम खजूरी को हराकर फाइनल मैच में अपना कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि माझी ने प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली कमेटी की तरफ से विजेता टीम को पंद्रह हजार व उपविजेता टीम को दस हजार का नकद पुरस्कार ट्राफी सहित प्रदान किया। इस दौरान मुख्य अतिथि माझी ने अपने पास से भी विजेता टीम को अतिरिक्त रूप में पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बासुदेव माझी ने कमेटी के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करना निश्चित तौर पर एक सराहनीय कार्य है। इस तरह की प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी छुपी हुई खेल प्रतिभा को दिखाने का अच्छा मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलों से हमारे जीवन में बदलाव आने के साथ ही शारीरिक विकास भी होता है।
मोदी की योजनाओं का कर रहे प्रचार
प्रतापपुर के क्षेत्र क्रमांक 11 से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने का मन बना चुके जनजातीय गौरव समाज के जिला सचिव बासुदेव माझी द्वारा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। वे विभिन्न वर्गों से भेंट मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की द्वारा किसान, युवा, महिला व गरीब वर्ग के हित में जारी योजनाओं का भी जोरशोर से प्रचार प्रसार कर उनका लाभ लेने की अपील कर रहे हैं।