अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सहित कई कर्मचारियों के नदारत रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अस्पताल परिसर से लगातार गायब रहने की शिकायत क्षेत्र के लोग करते रहे हैं।
जानकारी अनुसार लुंड्रा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगीडीह में पदस्थ चिकित्सक डा. अनुमेश मिश्रा पिछले 1 जून से अस्पताल परिसर से लापता थे, इसी प्रकार उर्मिला सिंह आरएचओ 29 मई से गायब थीं, राजेंद्र प्रसाद एमएलटी, किशन व नर्सिंग स्टाफ शिला पटेल ड्यूटी से अधिकांश समय गायब ही रहते हैं। इसी बीच आकस्मिक निरीक्षण के लिए पहुंचे लुण्ड्रा बीएमओ ने पाया कि अस्पताल परिसर से चिकित्सक समेत अन्य स्टाफ गायब हैं। बीएमओ ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
लुण्ड्रा क्षेत्र के अस्पतालों की शिकायतें लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। आये दिन मरीजों के साथ दुर्व्यवहार और इलाज में कोताही बरते जाने की बातें अब आम हो चुकी हैं। चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ के गायब रहने का सिलसिला भी जारी है। सभी नदारत कर्मियों को 11 जून को ही नोटिस मिल गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कागजों में कही गई है।
बता दें यहां पदस्थ आरएमए अपनी निजी प्रेक्टिस की वजह से अस्पताल में समय कम दे पाते हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर कुछ वर्षों पूर्व आयुष चिकित्सा अधिकारी और आरएमए का अन्यत्र स्थानांतरण भी किया गया था लेकिन अपनी ऊंची पहुंच और प्रभाव की बदौलत वे पुनः बरगीडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं।