अंबिकापुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम लोहारीडीह में हत्या, आगजनी और पुलिस प्रताड़ना के कारण हुई मौत के साथ ही प्रदेश में बदहाल हो चुकी कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 21 सितंबर को पूरे प्रदेश में बंद काआह्वान किया है। समूचे छत्तीसगढ में आये दिन आपराधिक घटनाएं खुलेआम और दिनदहाड़े हो रही हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है।
गृहमंत्री के गृहजिले कवर्धा में लोहारीडीह में हुई घटनाएं इस सरकार की अकुशलता को स्पष्ट करता है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि कानून-व्यवस्था स्थापित करने में यह सरकार पूरी तरह विफल रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ करने, बढते अपराधों पर अंकुश लगाने और कवर्धा कांड के दोषी पुलिस अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही के संबंध में 21 सितंबर को 1 दिन के प्रदेश बंद का आह्वान किया गया है। बंद से व्यापार प्रभावित न हो इसे ध्यान रखकर बंद का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का रखा गया है।
प्रदेशव्यापी बंद की तैयारियों को लेकर आज शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी, सरगुजा की बैठक राजीव भवन में रखी गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बंद के समर्थन के लिए व्यापारी संगठन के प्रमुख और स्कूलों को पत्र लिखकर अनुरोध किया जायेगा। निर्णय के उपरांत चेम्बर ऑफ कॉमर्स, कैट सरगुजा, किराना व्यावसायिक संघ, सर्राफा व्यापारी संघ, व्यापारी महासंघ, अग्रवाल सभा, कंपनी बाजार व्यापारी संघ, गुदरी बाजार व्यापारी संघ, फल विक्रेता संघ, कुंडला सिटी व्यवसायी संघ आदि संगठनों के साथ ही साथ निजी स्कूलों के संगठनों को भी शनिवार को बंद के समर्थन हेतु पत्र दिया गया है।