रायपुर@thetarget365 : छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच फिर मौसम बदल गया है। रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन कुछ जगहों पर अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं आज 12 जिलों रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर में बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ एक्टिव है। इस वजह से आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है। अगले 5 दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऐसी स्थिति रहेगी। गुरुवार को 42 डिग्री टेम्प्रेचर के साथ राजनांदगांव सबसे गर्म रहा।
रायपुर में दिन का पारा 40 डिग्री पार
गुरुवार को दिन में गर्मी ने लोगों को परेशान किया लेकिन शाम होते ही मौसम में हल्का बदलाव हुआ और रात को तेज हवाएं चलने लगी जिससे मौसम ठंडा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर में धूप-छांव वाला मौसम रहेगा।
रायपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का पारा 22.3 डिग्री रहा। आज दिन का तापमान 42 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।
बिलासपुर में बारिश के आसार
गुरुवार को दोपहर में तेज धूप से गर्मी का अहसास हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक आज कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। अगले दो दिन गर्मी से राहत मिल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।
तीसरे, चौथे सप्ताह में होगी तेज गर्मी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह तेज गर्मी वाला होगा। इस दौरान हीट वेव की स्थिति बनने की संभावना रहेगी। दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री तक ऊपर जा सकता है। तापमान 43-44 डिग्री और उसके आसपास पहुंच सकता है।
वहीं रात में भी गर्म हवा के थपेड़े महसूस होगी। रायपुर में इस साल अप्रैल में दिन और रात का तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहेगा।