ओडिशा के सीएम मोहन माझी ने चक्रवात ‘दाना’ के बारे में जानकारी देते हुए कहा “चक्रवात दाना 24 और 25 अक्तूबर की रात को भिरतकर्णिका और धामरा तटों के बीच टकराया।”
उन्होंने कहा, “ये प्रक्रिया 25 तारीख़ की सुबह सात बजे तक चली। इसके बाद राजकनिका और राजनगर ब्लॉक और भद्रक के धामरा और चांदवाली में तेज हुआ। इस दौरान इसकी रफ़्तार 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। इस दौरान 40 से 100 मिमी. तक बारिश हुई।”
ओडिशा के सीएम ने सरकार की तैयारियों पर जानकारी देते हुए कहा, “प्रशासनिक तत्परता की वजह से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है। लगभग 6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। करीब छह हज़ार गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया। लगभग 1600 बच्चों का जन्म हुआ है।”
मोहन माझी के मुताबिक़, ” एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं सामान्य हो गई हैं। एक बजे तक सभी सड़कों पर अवरोध साफ़ कर दिया जाएगा। शाम छह बजे तक बिजली की सेवाएं भी सामान्य हो जाएगी।” (bbc.com/hindi)